देख कर कृति सेनन से नज़रे नहीं हटा पाएंगे आप

कृति सेनन एक माडल व अभिनेत्री हैं । कृति सेनन का जन्म एक संपन्न परिवार में 27 जुलाई 1990 को नई दिल्ली भारत में हुआ ।

कृति के पिता राहुल सेनन बैंक में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थे।

इनकी माता गीता सेनन दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रह चुके हैं।

आप कह सकते हैं की इनका पालन पोषण बहुत ही प्यार से किया गया है ।

कृति की बहन नूपुर सेनन है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल आर .के. पुरम से संपन्न हुई ।

उन्होंने जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी नोएडा उत्तर प्रदेश से बी टेक इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार ने कंप्लीट किया।

वह वर्तमान में इंजीनियर की उपाधि से नवाजी धारण किए है ।

कृति भारती बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस अभिनेत्री में गिनी जाती हैं ।

उनका पैर से सर तक की लंबाई 175 सेंटीमीटर यानी 5 फुट 9 इंच वजन लगभग 56 किलो ।

वह अभिनेत्रियों में रेखा माधुरी और काजल जूलिया रॉबर्ट को पसंद करती हैं ।