जानिये कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की ये मज़ेदार बाते |

विक्की और कैटरीना की मेहंदी का फंक्शन कोर्टाइन रेस्टोरेंट के कोर्टयार्ड में हुआ है. इस जगह को डेकोरेशन खास थी और येल्लो थीम रखी गई थी. विक्की और कैटरीना की मेहंदी साथ में ही हुई है. इस दौरान विक्की ने महरुन कलर की शेरवानी तो वहीं कैटरीना ने सेम कलर लहंगा पहना जिस पर पिंक फ्लावर का डिजाइन था.

सारा अली खान और आलिया भट्ट को प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, दोनों एक्ट्रेसेस एथनिक लुक में दिखीं. सारा और आलिया की एयरपोर्ट से ये तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस सोच में हैं कि दोनों कहां जा रही थी | अटकलें ये भी हैं कि वे कहीं विक्की-कटरीना की वेडिंग का तो हिस्सा नहीं बन रहीं थी |

बॉलीवुड के मैरिड कपल्स में अब विक्की कौशल और कटरीना कैफ का नाम भी शामिल हो गया है. राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में दोनों की शादी संपन्न हुई. इसी के साथ कटरीना और विक्की पति पत्नी बन गए हैं. दोनों का रिश्ता आधिकारिक हो गया है. वे सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए हैं. दोनों की ये शादी करीबी लोगों की मौजूीदगी में हुई.

कटरीना कैफ और विक्की कौशल के वेडिंग केक की कीमत सामने आई है. खबरों के मुताबिक, केक की कीमत 3-4 लाख है | रिसेप्शन के लिए 2 वेडिंग केक प्लान किए गए थे | एक पांच मंजिला था और दूसरा 3 मंजिला | एक केक caramel, चॉकलेट एग्जोटिक बैरीज फ्लेवर का था | वहीं 5 मंजिला केक व्हाइट वेडिंग केक है | इवेंट में दोनों परिवारों की तरफ से स्पेशल किड्स सेक्शन भी था |

कटरीना कैफ और विक्की कौशल सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा स्थित 700 साल पुराने ऐतिहासिक किले में वैवाहिक बंधन में बंधें | हाल ही में सिक्स सेंस कम्पनी द्वारा इस ऐतिहासिक किले को होटल में तब्दील किया गया था | करीब 100 साल बाद इस किले में किसी विवाह की शहनाईयां गुंजी |

संगीत सेरेमनी में विक्की कौशल ने पॉपुलर बिजली सॉन्ग पर डांस किया और कटरीना की बहन को गाने का हुक स्टेप भी सिखाया. संगीत में विक्की ने अपने विदेशी ससुराल वालों को पंजाबी भी सिखाई. विक्की ने उन्हें सिखाया की पंजाबी में हेलो कैसे बोलते हैं.

संगीत सेरेमनी में कटरीना कैफ ने पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसपर जरी और मोतियों का वर्क हुआ था. वहीं दूसरी ओर विक्की कौशल ने संगीत में शेरवानी पहनी थी. संगीत में मेहमानों को फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी.

एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी के बंधन में बंध गए थे | कपल अब पति-पत्नी कहलाया जाएगा | मुंबई के जुहू स्थित बिल्डिंग में दोनों ने किराए पर घर लिया है. इस घर का किराया करीब 9 लाख रुपये बताया जा रहा है | अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, दोनों ही विक्की और कटरीना के पड़ोसी होंगे | विक्की ने यह घर पांच साल के लिए किराए पर लिया है |

कटरीना की ग्रैंड वेडिंग में ट्रेडिशनल डोली का भी खास तौर पर इंतजाम किया गया है. एक्ट्रेस के लिए डोली की सजावट राजस्थानी मिरर वर्क से की गई है. कटरीना इसी डोली में  बैठकर मंडप में आई थी |