यूपी कांग्रेस ने जारी किए 3 दर्जन से अधिक प्रत्याशी

लखनऊ– यूपी कांग्रेस ने जारी किए 3 दर्जन से अधिक प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय ने तय किए लगभग 40 प्रत्याशी, ज्यादातर पूर्व विधायक,पूर्व सांसद के नाम सूची में शामिल ।
सहारनपुर से इमरान मसूद, प्रयागराज उत्तरी से अनुग्रह नारायण सिंह, शामली से पंकज मलिक, झांसी से प्रदीप आदित्य जैन, बख्शी का तालाब से ललन कुमार का नाम जारी किया ।
कानपुर गोविंद नगर सीट से करिश्मा ठाकुर का नाम, सूरतगढ़ सीट से पप्पू चौधरी समेत कई नाम शामिल है, प्रियंका ने नेताओं से चुनाव की तैयारी करने को कहा, फोन पर बात करके चुनाव की तैयारी करने के लिए कहा।