युवती के साथ तीन युवकों ने किया दुष्कर्म का प्रयास

कानपुर:– युवती के साथ तीन युवकों ने किया दुष्कर्म का प्रयास। असफल होने पर युवती को चलती गाड़ी से हाइवे पर फेक हुए फरार। राहगीरो ने युवती की मदद करते हुए पहुचाया जाजमऊ चौकी। चौकी इंचार्ज ने युवती को चौकी से टरकाया। चमनगंज का मामला बता जाजमऊ चौकी इंचार्ज ने युवती को टरकाया। लखनऊ की रहने वाली युवती ने खुद बताई आप बीती। कानपुर में करती है प्राइवेट जॉब।