इटावा में धर्मपरिवर्तन का मामला आया सामने

इटावा– इटावा में धर्मपरिवर्तन का मामला आया सामने, महिला का धर्मपरिवर्तन कराने की कोशिश की, तेलंगाना राज्य की रहने वाली है पीड़ित महिला, तेलंगाना में महिला का नौकर थी आरोपी युवक, प्रेम प्रसंग में महिला युवक के साई आई इटावा, आरोपी के घर आने पर महिला को हुई जानकारी, मुस्लिम युवक ने डेढ़ साल तक जबरन साथ रखा, धर्म परिवर्तन करवाना चाहता था आरोपी युवक, बजरंग दल कार्यकर्ता की मदद से मुकदमा दर्ज, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने कार्रवाई में जुटी।