सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बोला हमला

लखनऊ– सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बोला हमला,उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई-अखिलेश, भाजपा सरकार की बेपरवाही से बुरा हाल-अखिलेश, BJP ने यूपी को बीमारू प्रदेश बना दिया-अखिलेश, समाज में तमाम वर्गों में तनाव व्यापत है-अखिलेश, बीजेपी ने प्रदेश में विकास रोककर धोखा दिया है, सपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर पर्दाफाश करेंगे, भाजपा की वादाखिलाफी को सबके सामने लाएंगे, फिरोजाबाद में अबतक 90 से ज्यादा मौतें-अखिलेश।