समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबु आसिम आज़मी का कानपुर मे 17 तारीख़ को कार्यक्रम

कानपुर:- समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष/विधायक अबु आसिम आज़मी का कानपुर मे 17 तारीख़ को कार्यक्रम। राहत फाउंडेशन निशुल्क क्लिनिक का उद्घाटन करने आ रहे हैं फायर ब्रांड नेता। कानपुर के बाद फतेहपुर पूर्व विधायक स्वर्गीय कासिम हसन के बेटे से करेंगे मुलाकात। राय बरेली होते हुए जाएंगे अपने गृह जनपद आज़मगढ़।