शहर के 2 बड़े हॉस्पिटल के प्रबंधक और डॉक्टरों पर रिपोर्ट दर्ज

कानपुर:- शहर के 2 बड़े हॉस्पिटल के प्रबंधक और डॉक्टरों पर रिपोर्ट दर्ज। रीजेंसी हॉस्पिटल के खिलाफ स्वरूप नगर और केएमसी हॉस्पिटल के खिलाफ नजीराबाद थाने में दर्ज हूइ रिपोर्ट।
कोविड काल के दौरान मरीजो के तीमारदार से अधिक वसूली पर दर्ज हुई एफआईआर। रीजेंसी हॉस्पिटल के एमडी डॉ अभिषेक कपूर, डॉ विनीत रस्तोगी, डॉ राजीव कक्कड़, डॉ शिखा सचान, डॉ आदित्यनाथ शुक्ल, डॉ अपूर्व कृष्ण समेत आईसीयू स्टाफ के खिलाफ मामला स्वरूप नगर थाने में हुआ दर्ज।
नजीराबाद थाने के केएमसी हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ सौरभ चावला और डॉ संदीप पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज। दोनों ही हॉस्पिटल प्रबंधक और डॉक्टर, स्टाफ पर कोरोना के समय मरीज के तीमारदार से अधिक वसूली का है आरोप।
थानेदारों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है, साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। एफआईआर दर्ज कराने वाले पीड़ितो के भी बयान दर्ज होंगे और साक्ष्य भी लिए जायेंगे, उसी के आधार पर होगी कार्रवाई। दोनों ही मामलों में कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई है रिपोर्ट।