50 साल की उम्र पार कर चुके पुलिसकर्मी होंगे रिटायर

लखनऊ– पुलिस कर्मियों को जबरन रिटायर करने की प्रक्रिया शुरू, 50 साल की उम्र पार कर चुके पुलिसकर्मी होंगे रिटायर, ऐसे पुलिस कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी, 1985-2017 तक के शासनादेशों का हवाला देकर प्रक्रिया शुरू ।
एडीजी स्थापना ने सभी SP,SSP, CP को लिखा पत्र, जिलों में स्क्रीनिंग कमेटी बनाकर छंटनी के निर्देश, भ्रष्ट,दागी,अनुशासन तोड़ने वाले पुकिसकर्मी निशाने पर, 30 नवंबर तक प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए, अबतक 400 से ज़्यादा पुकिसकर्मी जबरन रिटायर हुए हैं, 3 IPS समेत 400 से ज़्यादा कर्मी जबरन रिटायर हुए हैं।