4 शातिर जालसाजों को पुलिस ने किया अरेस्ट

देवरिया – 4 शातिर जालसाजों को पुलिस ने किया अरेस्ट, हाथ मिलाकर बैंक अकाउंट खाली करते थे शातिर, हाथ मिलाकर शातिर बनाते थे फिंगर प्रिंट क्लोन, हाथ में एमसील लगाकर लोगों से मिलाते थे हाथ, एमसील के जरिए लेते थे लोगों का फिंगर प्रिंट, 17 अंगूठों का क्लोन,18 एमसील, कैश बरामद हुआ।