आराम न मिलने पर 22 दिनों से डेंगू पीड़ित जांच लेकर पहुंची आरोग्यधाम

कहीं से भी आराम न मिलने पर 22 दिनों से डेंगू पीड़ित किदवई नगर निवासी 22 वर्षीय सोनम जीएसवीएम की डेंगू व टाइफाइड की जांच लेकर पहुंची आरोग्यधाम।
ग्वालटोली निवासी 41 वर्षीय अलका शर्मा पिछले 15 दिनों से डेंगू जैसे लक्षण व पालीवाल लैब की टाइफाइड की रिपोर्ट लेकर देर रात पहुंची आरोग्यधाम।
डेंगू और टाइफाइड के मिश्र लक्षणों वाले मरीजों को आरोग्यधाम की होम्योपैथी दवा से तुरंत मिला आराम।
कई जिलों से डेंगू पीड़ित पहुंच रहे आरोग्यधाम 2 दिन में आराम शुरू।
एंटीबायोटिक स्टेरॉयड बाद दर्द निवारक दवाएं लेने पर गंभीर होते रोगी।
डेंगू में निमोनिया होने पर ले लक्षणों पर आधारित होम्योपैथिक दवाएं।
आरोग्यधाम ग्वालटोली में पिछले कई दिनों से डेंगू जैसे लक्षणों के मरीजों की भीड़ लगी हुई है। किदवई नगर निवासी 22 वर्षीय सोनम को पिछले 18 दिनों से बुखार आ रहा था। कई जगह उपचार कराने के पश्चात जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब में डेंगू व टाइफाइड दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
जिसके पश्चात वह आरोग्यधाम में दिखाने आई जहां उन्होंने वरिष्ठ होम्योपैथिक फिजीशियन डॉ हेमंत मोहन व डॉक्टर आरती मोहन को बताया कि वह पिछले 3 हफ्ते से कई जगह दिखा चुकी हैं परंतु बुखार, सिर दर्द, चक्कर, कमजोरी के साथ पेट दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा है आरोग्यधाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन ने मरीज का तुरंत होम्योपैथिक उपचार शुरू कर दिया है।
वही ग्वालटोली निवासी 41 वर्षीय अलका को पिछले 15 दिनों से बुखार में डेंगू जैसे लक्षणों के साथ टाइफाइड पॉजिटिव पाया गया है। आरोग्यधाम में डॉ हेमंत मोहन की होम्योपैथिक दवा से 24 घंटे में मरीज को आराम मिल गया जैसे सिर दर्द गले में दर्द व बुखार में तेजी के साथ सुधार हो रहा है।
डॉ हेमंत मोहन
डॉ आरती मोहन