फिरोजाबाद जिले में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप

फिरोजाबाद जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को कम करने के लिए व डेंगू के मच्छरों को मारने के लिए अब तालाबों में छुड़वाई गंबूसिया नामक मछलियां।
शहर में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को देखते हुए टूंडला एसडीएम बुशरा बानो व टूंडला सीएचसी अधीक्षक डॉ संजीव वर्मा ने गांव- गांव चलाया अभियान।
टूंडला तहसील के गांव मदाबली में आज टूंडला एसडीएम व टूंडला सीएचसी अधीक्षक पहुंचे जहां उन्होंने गांव के सभी लोगों को डेंगू वायरल बुखार के फैलने से बचाव के बारे में बताया।
जहां उन्होंने गांव में साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया, साथी लोगों से अपील की है कि अपने आसपास साफ-सफाई का वातावरण रखें जिस से फैल रही बीमारी से बचा जा सके।
वही टूंडला एसडीएम व टूंडला सीएचसी अधीक्षक ने गांव में बने तालाब में नालो मैं गड्ढे में रुके पानी में पनपने वाले मच्छरों को खत्म करने के लिए गंबूसिया नामक मछलियां छुड़वाई गई।
वही टूंडला एसडीएम ने बताया है कि इस प्रकार की मछलियां बीमारी फैलने वाले मच्छरों को खत्म कर देती हैं।
और टूंडला एसडीएम ने बताया इस प्रकार की मछलियां टूंडला तहसील के गांव में पढ़ने वाले तालाबों में छोड़ी जाएंगे।
जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रही इस बीमारी से लोगों को बचाया जा सकेगा।
पत्रकार जितेंद्र शर्मा, टूंडला