सम्पर्क मार्ग के आभाव में जल-जमाव के कारण परेशान ग्रामवासी – यूपी न्यूज़ टाइम

बलिया न्यूज़: विकास खण्ड बेलहरी के अन्तर्गत ग्राम सभा सुजानीपुर में गंगा नदी के जल स्तर कम होने के बावजूद, सम्पर्क मार्ग के अभाव में लोगो को आने जाने में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। सुजानीपुर में लोगो को हर वर्ष बाढ़ और वर्षा के समय पानी के जमाव के कारण ग्रामवासियों को पानी पार कर आना जाना पड़ता हैं।

लंबे समय तक स्थिर जल जमाव के कारण विभिन्न प्रकार की बिमारीयो का होने का ख़तरा भी बढ़ जाता है। वहीं कोरोना का भी तीसरा चरण आगाज़ कर चुका है। ऐसे में गाँवो में वायरल बुख़ार भी तेजी से लोगो के बीच फ़ैल रहा है, जिसको अनदेखा करना लापरवाही होंगी।
उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालयों में अध्यापन का कार्य शुरू हो चुका हैं, ऐसे में गांव के छोटी कक्षाओं के विद्यार्थी को भी इस मार्ग से होकर अपने विद्यालय जाना पड़ता है। आपको जान के हैरानी होगी की ये मार्ग बहुत वर्षो से ऐसा ही हैं, ग्रामणो के प्रयास के बाबजूद भी किसी भी नेता या सरकारी महकमा की नज़र यहाँ की जंजर मार्ग पर नहीं पड़ी।