CCI का कई कंपनियों के दफ्तरों पर छापा

CCI का कई कंपनियों के दफ्तरों पर छापा, गोलबंदी कर सब्जियों के बीजों के दाम बढ़ाने का आरोप।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की टीम ने जर्मन कंपनी BASF सहित कई कंपनियों के दफ्तरों पर छापा मारा है. इन कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने गोलबंदी कर कई तरह की सब्जियों के बीजों के दाम काफी बढ़ा दिए थे।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अधिकारियों ने BASF India और 3 अन्य कंपनियों के गुरुग्राम, बेंगलुरु, हैदराबाद स्थित दफ्तरों पर छापा मारा है।
BASF India की एक प्रवक्ता ने गुरुग्राम स्थित दफ्तर में छापा पड़ने की पुष्टि की है। प्रवक्ता ने कहा, हम अभी इसकी पुष्टि में लगे हैं कि इस छापे की वास्तविक वजह क्या है। हम कानून और बिजनेस एथिक्स के पालन में ऊंचे दर्जे का मानक अपनाते हैं. हम हर तरह से अधिकारियों की मदद करेंगे।