बलिया में एक ग्रामीण को ग्राम प्रधान ने पीटा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने पीड़ित से सुलह करवाई


बलिया न्यूज़; बलिया के नरहीं थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव के ग्राम प्रधान अशोक राम ने एक ग्रामीण की पिटाई कर दी। लोगो ने इस वारदात का वीडियो बना के सोशल मीडिया (Social Media) पे खूब वायरल किया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अपनी सक्रियत दिखते हुए पुरे मामले की जांच में जुट गयी। वही पीड़ित चंद्र प्रताप का कहना है की जब वो प्रधान के घर गए और उनसे बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन लेने की कोशिश की, तो ग्राम प्रधान ने मना कर दिया। चंद्र प्रताप के अनुसार, विवाद बढ़ने पर प्रधान ने उसे तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया।
पुलिस में शिकायत करने के बाद पीड़ित को रात को थाने में गुजारने को मजबूर होना पड़ा। प्रधान अशोक राम का कहना है की वह व्यक्ति दुर्व्यवहार कर रहा था। उसने एक ईंट पकड़ी और मुझे मारने की कोशिश की लेकिन वो खुद मेरे बगल में धराशायी हो गया।
वहीं, पुलिस सक्रिय होकर और स्थिति को शांत कर विवाद को सुलझाने में सफल रही। SHO योगेंद्र बहादुर सिंह के मुताबिक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है, पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया था और आपसी सुलह कराया।