24 घंटे में आए कोरोना के 18 नए मामले, 1 मरीज की हुई मौत, 29 जिले कोरोना मुक्त

लखनऊ(उत्तरप्रदेश) में पिछले 24 घंटों में कोविड- 19 से एक मरीज की मौत हो गई और 18 नये संक्रमित पाए गए हैं ।
रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में रायबरेली जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 22,856 हो गई है ।
राज्य में इसी अवधि में 18 नये मामले मिले हैं,जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 17,09,445 हो गए हैं ।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर और जालौन में तीन-तीन, रायबरेली में दो, प्रयागराज, बाराबंकी, महराजगंज, वाराणसी, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, आजमगढ़, मऊ, शाहजहांपुर में एक-एक मामला मिला है ।
प्रदेश में रविवार को कुल 31 मरीज संक्रमण से उबरे हैं और अब तक 16,86,354 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में 2.34 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 7.34 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है ।
प्रदेश में इस समय कुल 235 मरीजों का उपचार चल रहा है ।